State, Uttar Pradesh

यूपी के इस जिले में 14 करोड़ 28 लाख से बनेगी सड़क, अब उन्हें जल्द ही गढ्डायुक्त सड़क से मुक्ति मिलेगी

गजरौला
तिगरी मार्ग पर गांव कुमराला से चकनवाला को जोड़ने वाले मार्ग से गुजरने वाले 20 गांवों के लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि अब उन्हें जल्द ही गढ्डायुक्त सड़क से मुक्ति मिलेगी। इसके लिए शासन से 14 करोड़ 28 लाख 81 हजार रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। जल्द ही सड़क के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। बता दें कि खादर क्षेत्र को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है और लंबे समय से बदहाल स्थिति में भी है। अधिकांश सड़कों की दशा बदली, लेकिन इस मार्ग की बदहाली से लोगों को काफी परेशानी होती है। जबकि इस मार्ग से पूरा खादर क्षेत्र जुड़ा है।

इस सड़क से ये गांव जुड़े हुए हैं
इस सड़क से गांव चकनवाला, सिकरी खादर, मुरादपुर, नगलिया मेव टोकरा पट्टी, नौनेर, सुनपुरा खुर्द, सुनपुरा कलां, सिहाली गोसाई, सिहाली मेव, अलीनगर, दारानगर, शीशोवाली, मंदिर वाली भुड्डी, कर्रमल्लीपुर सहित लगभग 20 से अधिक गांवों में रहने वाले ग्रामीणों का इस सड़क से जाना-जाना लगा रहता है।

कई बार समस्या उठी तो पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क में पट्टी लगाकर मामला चलता कर दिया। वो, दो-तीन दिन बाद ही उखड़ जाती हैं। लेकिन, इस सड़क को बनवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा ने प्रयास करके अब शासन से 14 करोड़ 28 लाख 81 हजार रुपये स्वीकृत करवाए हैं।

सड़क बन जाने से लोगों को मिलेगी राहत
सड़क निर्माण होने के बाद क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी। सिहाली गोसाई के रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक अब्दुल सलाम, नगलिया मेव के रहने वाले सुशील सैनी, टोकरा पट़्टी के रहने वाले बब्बू खां, सिकरी खादर के रहने वाले डॉ. इशरत अली आदि लोगों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण बहुत पहले हो जाना चाहिए था। यही सड़क पूरे खादर को जोड़ती है, लेकिन अब शासन से पैसे मिला है तो यह भी खुशी की बात है। विधायक राजीव तरारा ने बताया कि जल्द ही इस दस किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *