Punjab & Haryana, State

पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया, पुलिस अलग-अलग पहलुओं से कर रही जांच

सादिक
सादिक के निकटवर्ती फरीदकोट जिले के गांव कनियांवाली में बीती रात मामूली कहासुनी के बाद पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक दंपत्ति की पहचान हरप्रीत कौर (29) और रेशम सिंह (50) के रूप में हुई है। सूत्र बता रहे हैं कि यह हत्या मृतका हरप्रीत कौर के भाई अर्शप्रीत सिंह ने की है।
 
घटना की सूचना मिलते ही डी.एस.पी जसमीत सिंह, डी.एस.पी तरलोचन सिंह, थाना सादिक प्रमुख नवदीप भट्टी, सहायक थाना प्रभारी हरजोत सिंह औलख सहित पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *