चंडीगढ़
हरियाणा में चल रहे ऐसे कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की जाएगी जो नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। HSSC (हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग) ने उन कोचिंग सेंटकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है, जो आयोग के नाम यूज कर अभ्यार्थियों को गुमराह कर रहे हैं।
HSSC के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने कहा कि आयोग किसी भी कोचिंग संस्थान को मान्यता नहीं देता है। हाल ही में संज्ञान आया है कि कुछ निजी कोचिंग संस्थान आयोग के नाम इस्तेमाल कर अभ्यर्थियों को गुमराह कर रहे हैं। चौहान ने कहा कि ऐसे संस्थान न तो आयोग से मान्यता प्राप्त हैं और ना ही किसी प्रकार से आयोग से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई कोचिंग संस्थान आयोग के नाम का दुरुपयोग करता है या अभ्यर्थियों को भ्रमित करता मिला, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।