नई दिल्ली
झारखंड अधिविद्य परिषद् रांची (JAC) की ओर से कक्षा 8वीं और 9वीं बोर्ड एग्जाम की शुरुआत होने वाली है। 9वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे छात्रों के लिए एडमिट कार्ड कल यानी 5 मार्च 2025 को डाउनलोड के लिए जारी कर दिए जाएंगे। स्कूल एडमिट कार्ड जारी होते ही अपने सभी स्टूडेंट्स के प्रवेश पत्र डाउनलोड करके वितरित कर सकते हैं। ध्यान रखें कि छात्र स्वयं से प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पायेंगे।
कक्षा 8वीं के छात्र पुराने एडमिट कार्ड का कर सकेंगे उपयोग
आपको बता दें कि कक्षा 8वीं के छात्रों को जो एडमिट कार्ड पहले जारी किये गए थे वे बोर्ड एग्जाम में शामिल होने के लिए उन्हीं का उपयोग कर पायेंगे। उन्हें नए एडमिट कार्ड नहीं दिए जाएंगे।
कहां और कैसे डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड
झारखंड बोर्ड के स्कूल स्कूल कल से पर्षद की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in के "एग्जाम फॉर्म पोर्टल" सेक्शन में जाकर लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके छात्रों के एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।
इन डेट्स में होगी परीक्षा
झारखंड बोर्ड की ओर से जारी की गई नई डेटशीट के मुताबिक कक्षा 8वीं के सभी विषयों की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 10 मार्च 2025 को करवाया जायेगा। इसके अलावा क्लास 9th की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 11 एवं 12 मार्च 2025 को करवाया जायेगा।
परीक्षा टाइमिंग एवं शिफ्ट
झारखंड बोर्ड की ओर से कक्षा8वीं एवं 9वीं की परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:45 से दोपहर 1 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर सायं 5:15 तक संपन्न करवाई जाएगी। सभी छात्र एग्जाम के समय अपना एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। प्रवेश पत्र के बिना आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।