बल्लभगढ़
गर्मियों की तपिश केवल मौसम तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि अब इसका असर सीधे आपकी रसोई तक पहुंच गया है। अमूल और मदर डेयरी के बाद अब वीटा ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। बल्लभगढ़ स्थित वीटा प्लांट से सप्लाई होने वाले दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए गए हैं। नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं, जिससे दिल्ली-एनसीआर के उपभोक्ताओं को अब दूध के लिए पहले से ज्यादा खर्च करना होगा।
किन शहरों पर असर?
वीटा का बल्लभगढ़ प्लांट हर दिन करीब 1 लाख लीटर दूध की सप्लाई करता है, जो कि मुख्य रूप से एयरफोर्स स्टेशन डबुआ कॉलोनी, एनएसजी मानेसर, पलवल, फरीदाबाद, गुड़गांव, नूंह और रेवाड़ी तक पहुंचता है। यानी इन इलाकों में रहने वाले लोगों की जेब पर अब दूध थोड़ा ज्यादा भारी पड़ेगा। कुछ उत्पाद जैसे A2 काउ मिल्क (500 मि.ली.), फुल क्रीम (160 मि.ली.), डबल टोंड (180 मि.ली.), फैमिली पैक (450 मि.ली.) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बढ़ोतरी क्यों की गई?
वीटा बल्लभगढ़ प्लांट के सीईओ सुखदेव सिंह का कहना है कि गर्मी और मौसम में बदलाव की वजह से दूध का उत्पादन प्रभावित होता है, जिससे सप्लाई घटती है और लागत बढ़ जाती है। ऐसे में किसानों को भी उनकी मेहनत का वाजिब मूल्य देने के लिए दाम बढ़ाना जरूरी हो जाता है।
पहले अमूल और मदर डेयरी भी बढ़ा चुके हैं दाम
अमूल: 1 मई से दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। 500 मि.ली. पैक ₹1 महंगा और 1 लीटर ₹2 महंगा हुआ।
मदर डेयरी: इसी तरह की बढ़ोतरी कर चुकी है। स्टैंडर्ड, बफेलो, और गोल्ड वैरिएंट्स के रेट बढ़ाए गए हैं।