Punjab & Haryana, State

हरियाणा में झज्जर के बाद यमुनानगर जिले को बड़ी सौगात मिलेगी, बिजली उत्पादन को मिलेगी उड़ान

यमुनानगर
हरियाणा में झज्जर के बाद यमुनानगर जिले को बड़ी सौगात मिलेगी। दीनबंधु सर छोटू राम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट की नई यूनिट लगाई जाएगी, जिससे यहां कुल बिजली उत्पादन 1400 मेगावाट तक पहुंच जाएगा। फिलहाल यहां 300-300 मेगावाट की दो यूनिट्स पहले से ही चल रही हैं। यूनिट स्थापित होने के बाद न केवल अतिरिक्त बिजली उत्पादन होगा बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते भी खुलेंगे।

बता दें कि इस नई यूनिट का 14 अप्रैल को शिलान्यास होना है और प्रशासन ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। यमुनानगर के डीसी पार्थ गुप्ता ने पावर प्लांट का दौरा करके व्यवस्थाओं की जांच भी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।  इस नई 800 मेगावाट यूनिट को ‘मेक इन इंडिया’ की तर्ज पर बनाया जाएगा और यह पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित होगी। इस पर करीब 6000 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि पहले की 600 मेगावाट की यूनिट पर 2400 करोड़ रुपये की लागत आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *