Punjab & Haryana, State

ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद पंजाब के सरहदी जिलों में हाई अलर्ट, चौकसी बढ़ा दी

पंजाब
भारत सरकार द्वारा किए गए ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद पंजाब के सरहदी जिलों में हाई अलर्ट कर दिया गया है। यहां चौकसी बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि पंजाब के सरहदी जिलों गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर और अमृतसर के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है और उन्हें अलर्ट रहने के लिए कह दिया है। सुरक्षा कारणों के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है।

इसके साथ ही गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, फिरोजपुर में अगले आदेशों तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं अमृतसर और चंडीगढ़ के एयरपोर्ट आने वाली फ्लाइट भी रद्द कर दी गई है। वहीं पंजाब भर में आज यानि 7 मई को मॉक ड्रिल की जाएगी। इस दौरान सायरन बजाकर लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने का संदेश दिया जाएगा और ब्लैकआउट हो जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *