TIL Desk बाराबंकी:👉 बसपा सुप्रीमो पर अखिलेश के बयान ने मचाई सियासी खलबली, बोले- सपा ने मायावती को पीएम बनाने का देखा था सपना, हम क्यों करेंगे उनका अपमान लोकसभा चुनाव 2024 में मायावती के अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद उत्तर प्रदेश में एक बार फिर राजनीतिक बयानबाजी अपने चरम पर है।
मायावती के बयान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पलटवार सामने आया है। अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का बयान देकर प्रदेश में एक बार फिर सियासी खलबला मचा दी है।
अखिलेश यादव ने कहा है कि हमने मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का सपना देखा था। मायावती को पीएम बनाने के पक्ष में रहने वाली पार्टी उनका अपमान क्यों करेगी।