Bihar & Jharkhand, State

बोकारो में ईद को लेकर अलर्ट, भारी संख्या में तैनात रहेगी फोर्स

 बोकारो

31 मार्च को ईद-उल-फितर को जिला प्रशासन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। जिले के 34 थाना क्षेत्रों में 260 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। 279 पुलिस पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। चास व बेरमो अनुमंडल में 45 सुरक्षित दंडाधिकारी के रूप में रखा गया है।

ईद के दिन संवेदनशील स्थानों पर बोकारो पुलिस की विशेष नजर रहेगी। प्रतिनियुक्त अधिकारियों की ड्यूटी 31 मार्च को सुबह 6 बजे से शुरू होगी। एक मार्च अथवा त्योहार के शांतिपूर्वक समाप्ति तक लागू रहेगी। उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि ईद त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

मिनी नियंत्रण कक्ष रितुडीह
इस नियंत्रण कक्ष के प्रभार में जियाडा के उप क्षेत्रीय निदेशक मनोज कुमार रहेंगे, जिनका मोबाइल नंबर 9939969111 है। बोकारो मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता व पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार रहेंगे, इनका मोबाइल नंबर- 8102437380 है।

मिनी नियंत्रण कक्ष बेरमो थाना
इस थाना के वरीय प्रभार में फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन है, जिनका मोबाइल नंबर 9570144722 है। साथ में प्रभार में बेरमो अंचल के पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह है, जिनका मोबाइल नंबर 9431706427 है।

नियंत्रण कक्ष अनुमंडल बेरमो
अनुमंडल बेरमो (तेनुघाट) नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा रहेंगे, जिनका मोबाइल नंबर 8340228939 है। साथ में प्रभार में बेरमो तेनुघाट के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ट नारायण सिंह रहेंगे, जिनका मोबाइल नंबर-9431706422 है।

मिनी नियंत्रण कक्ष महावीर चौक
चास महावीर चौके के नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा रहेंगे, जिनका मोबाइल नंबर- 6200506530 है। प्रभार में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार रहेंगे, मोबाइल नंबर-9431706421 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *