State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

अम्बर फाउंडेशन के अध्यक्ष वफ़ा अब्बास ने BJP की सदस्यता ग्रहण की

अम्बर फाउंडेशन के अध्यक्ष वफ़ा अब्बास ने BJP की सदस्यता ग्रहण की

TIL Desk लखनऊ:👉लखनऊ में आज अंबर फाउंडेशन के अध्यक्ष वफा अब्बास ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है जिसके चलते उन्होंने एक प्रेस वार्ता की और बताया कि उनका मकसद बीजेपी के साथ मिलकर व उनके प्रेरणा स्रोत पूर्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मिलकर समाज की सेवा करना है। और उन्होंने कहा कि हम लोग लगातार गरीबों की या मददगार लोगों की मदद किया करते हैं। उन्होंने अब तक 25 000 लोगों की आंखों की मुक्त जांच करके उनके चश्मे बनवाने का लक्ष्य लेकर चली थी जिसमें अधिकतर लोगों के चश्मा बन चुके हैं और उन्हें दे दिया जा चुका है |

इसके आंतरिक अंबर फाउंडेशन ने 3000 लोगों की आंखों का मुक्त ऑपरेशन करने का भी कार्य किया है जिसके चलते अब तक सैकड़ो जिंदगियों में रोशनी आ चुकी है साथ ही 1000 बच्चों की स्कूल की फीस 300 बच्चियों को जो पढ़ाई में तेज है या उन्हें कोई कमी है उन बच्चियों को उनकी तरफ से मुक्त ट्रेनिंग भी दी जाती है जिस की बेटियां आगे बढ़ सके।तीन शो बच्चियों मै 13 बच्चियां ट्रेनिग ले सेलेक्ट भी हुए हैं।

उन्होंने कहा कि जो लोग आईएएस पीसीएस की तैयारी करना चाहते हैं वह लोग मेरी वेबसाइट पर जाकर कार हम से संपर्क कर सकते हैं। हमने पार्टी इसलिए ज्वाइन की है क्योंकि कुछ लोग सच्चाई से हम लोग को दूर किया जा रहे हैं। आज जो धर्मगुरु हैं और उनके ग्रुप हैं उसमें मुसलमान को राजनाथ वा बीजेपी को ना वोट देने की बात कही जा रही है। ग्रुप मैं भ्रम फैलाया जा रहा है बीजेपी के खिलाफ। बीजेपी सरकार ने सभी को सब कुछ दिया है चाहे वह मुस्लिम हो चाहे वह हिंदू हो।

हमारा बीजेपी में ज्वाइन करने का यह मकसद है कि बीजेपी सरकार ग्राउंड लेवल पर काम कर रही है। और हम लोग के चश्मे वितरण का और आंख चेकिंग का कैंप इलेक्शन के बाद से शुरू होंगे। हम हमारी फाउंडेशन के माध्यम से शहर के कई जगह पर हम लोगों ने केंद्र खोल रखे हैं जहां पर लोगों को सरकार की योजनाओं के फॉर्म भी फ्री में भरवाए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *