बेतिया
बिहार के बेतिया में नहर में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव मिलने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। घटना जिले के सिरिसिया थाना क्षेत्र के सेमरा परसा गांव के पास नहर की है। जहां एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है।
स्थानीय लोगों ने नहर में शव को उपलाते हुए देखा। नहर में उपलाते हुए शव को देख घटना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, लोगों के द्वारा यह कयास लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव को किसी साक्ष्य छुपाने के नियत से नहर में फेंक दिया है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ. शौर्य सुमन मौके पर खुद पहुंचे और निरीक्षण किया।
इधर, सिरिसिया थानाध्यक्ष रविकांत कुमार के अनुसार शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा गया है। पुलिस फिलहाल मृतक की पहचान और मौत के कारणों की जांच करने में जुटी हुई है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। साथ ही जांच के लिए FSL और डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलाया गया है। शव की पहचान के लिए पुलिस ने दो नंबर जारी किए हैं। सदर एसडीपीओ विवेक दीप का मोबाइल नंबर 9431800079 और सिरिसिया थाना का नंबर 9471624880 जारी किया गया है।