State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

नॉर्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन के हीरक जयंती का वार्षिक अधिवेशन आयोजित

नॉर्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन के हीरक जयंती का वार्षिक अधिवेशन आयोजित

TIL Desk Lucknow/ नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन के हीरक जयन्ती वार्षिक अधिवेशन उत्तर रेलवे स्टेडियम, चारबाग,लखनऊ में आयोजित किया गया। अधिवेशन के आरम्भिक सत्र का उद्घाटन यूनियन के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा द्वारा ध्वाजारोहण व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस अवसर पर उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक शोभुन चैधरी, मण्डल रेल प्रबन्धक, लखनऊ डाॅ0 मनीष थपल्याल,यूनियन के अध्यक्ष कामरेड एस.के.त्यागी, कोषाध्यक्ष प्रवीना सिंह,सहायक महामंत्री व लखनऊ मण्डल के मण्डल मंत्री कामरेड आर.के.पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष विभूती मिश्रा,लेखा मण्डल के मण्डल मंत्री कामरेड उपेन्द्र सिंह,मण्डल मंत्री कारखाना कामरेड अनूप बाजपेई समेत यूनियन के तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। अधिवेशन में उत्तर रेलवे के फिरोजपुर, अम्बाला, दिल्ली, मुरादाबाद, लखनऊ, कारखाना, हेड क्वार्टर, सेतु व लेखा मण्डल से सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

प्रतिनिधि सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबन्धक, उत्तर रेलवे शोभुन चैधुरी ने कहा कि यूनियन से प्राप्त सहयोग के आधार पर उत्तर रेलवे कर्मचारियों के हितो की रक्षा के साथ रेलों के विकास में निरन्तर तत्पर है। उन्होंनें यूनियन बैठकों में रेल संरक्षा सम्बन्धी विषयों पर भी चर्चा किये जाने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर प्रतिनिधि सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा ने रेल कर्मचारी सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं पर कृत कार्यवाही पर अपनी रिपोर्ट रखते हुए युवाओं, महिलाओं समेत समस्त रेल कर्मचारियों का पुरानी पेंशन बहाली हेतु निर्णायक संघर्ष हेतु आगामी 01 से 15 नवम्बर तक गहन जन-जागरण व तत्पष्चात् दिनांक 21-22 नबम्बर, 2023 को हड़ताल हेतु बढ़-चढ़कर भाग लेने पर जोर दिया। प्रतिनिधि सम्मेलन में कामरेड अनूप शर्मा मण्डल मंत्री दिल्ली मण्डल, का0 षिवदत्त, मण्डल मंत्री फिरोजपुर मण्डल, मण्डल मंत्री लखनऊ मण्डल कामरेड आर.के.पाण्डेय, मण्डल मंत्री अम्बाला निर्मल सिंह व मण्डल मंत्री कारखाना मण्डल कामरेड अनूप बाजपेई आदि ने वार्षिक आम सभा को सम्बोधित करते हुए रेल कर्मचारियों की मांगों, पुरानी परिभाषित पेंशन योजना बहाली, हड़ताल के लिए गुप्त मतदान व 8वें केन्द्रीय वेतन आयोग के गठन की मांग सम्बन्धी प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *