Punjab & Haryana, State

‘रंगीला पंजाब’ बनाने की दिशा में एक और बड़ा फैसला, पंजाब सरकार ने ‘रंगला पंजाब सोसायटी’ के गठन की घोषणा की

पंजाब
‘रंगीला पंजाब’ बनाने की दिशा में एक और बड़ा फैसला लेते हुए पंजाब सरकार ने ‘रंगला पंजाब सोसायटी’ के गठन की घोषणा की है। राज्य सरकार जल्द ही इस ऐतिहासिक सोसायटी का शुभारंभ करेगी, जो जनता की भागीदारी से विकसित होगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि अब हर पंजाबी पंजाब के विकास में अपनी भूमिका निभाएगा।

देश-विदेश के एन.आर.आई. और उद्योगपति इस सोसायटी को दान दे सकेंगे। इसमें आने वाले प्रत्येक पैसे का उपयोग पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। इससे मिलने वाला पैसा सीधे तौर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पानी, स्टार्टअप और अनुसंधान में निवेश किया जाएगा। इसके साथ ही आपदा या संकट के समय इस कोष से जनता की मदद भी की जाएगी।

इसके लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक गवर्निंग बोर्ड का गठन किया जाएगा। मंत्रियों के साथ-साथ मुख्य सचिव भी इसके सदस्य बनाए जाएंगे। इस सोसायटी को मिलने वाले हर दान और परियोजना का सार्वजनिक रूप से ऑडिट किया जाएगा, ताकि हेरफेर की कोई गुंजाइश न रहे। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि यह कोई रंगला पंजाब फंड नहीं है, बल्कि जनता की भागीदारी से शुरू होने वाला आंदोलन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *