Madhya Pradesh, State

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में जीआईएस आयोजन के लिये शीर्ष-समिति गठित

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में भोपाल में 24-25 फरवरी, 2025 को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के आयोजन की तैयारियों, आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करने, विभिन्न विभागों के समन्वय स्थापित करने एवं समिट के व्यवस्थित आयोजन के लिये शीर्ष समिति का गठन किया गया है।

समिति में उप मुख्यमंत्री, वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राजेन्द्र शुक्ल, लोकसभा सांसद खजुराहो वी.डी. शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं प्रभारी मंत्री जिला भोपाल चेतन्य काश्यप, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्ध-घुमन्तु कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर, सांसद भोपाल आलोक शर्मा, विधायक हुजूर रामेश्वर शर्मा, विधायक बैरसिया विष्णु खत्री, विधायक भोपाल भगवान दास सबनानी, महापौर भोपाल श्रीमती मालती राय, जिला पंचायत अध्यक्ष भोपाल श्रीमती रामकुंवर नौरंग सिंह गुर्जर, नगर निगम अध्यक्ष भोपाल किशन सूर्यवंशी सदस्य नामांकित किये गये हैं।

मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन अनुराग जैन, प्रमुख सचिव वित्त मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति निवेश एवं प्रोत्साहन तथा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम राघवेन्द्र कुमार सिंह, सचिव, जनसम्पर्क तथा आयुक्त, जनसम्पर्क तथा प्रबंध संचालक माध्यम (अ.प्र.) सुदाम खाड़े और प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम तथा आयुक्त विमानन चन्द्रमौली शुक्ला भी सदस्य नामांकित किये गये हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *