State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

ओमप्रकाश राजभर के बयान को अरुण राजभर ने बताया विरोधियों की चाल

ओमप्रकाश राजभर के बयान को अरुण राजभर ने बताया विरोधियों की चाल

TIL Desk बलिया(यूपी):👉खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया के रसड़ा में सुभासपा के केंद्रीय कार्यालय से ओमप्रकाश राजभर के बयान को लेकर सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। और विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि एक वीडियो वायरल किया जा रहा है कि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर 2024 का हार का ठीकरा योगी और मोदी जी पर फोड़ रहे है ऐसे बयानों को मैं सिरे से खारिज और खंडन करता हूं।

किसी तरह का बयान ओमप्रकाश राजभर ने नही दिया है इस विडियो को कट और पेस्ट करके इस विडियो को एडिट करके विरोधियों के द्वारा चलाया जा रहा है।जबकि यह वीडियो पुराने बताए जा रहे है। एनडीए के तमाम योजनाओं को लेकर योगी जी और मोदी जी की नीतियों को लेकर के हम जनता के बीच विकास के एजेंडे को लेकर गए। इसी लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी जी तीसरी बार बने । और संकल्प लिया कि भारत को विकसित बनाने के लिए और उत्तर प्रदेश के है गांव को समृद्ध बनाने के लिए ओमप्रकाश राजभर ने योजना बनाया।

अब विरोधियों को लग रहा है मैने संविधान खत्म करने का नाटक किया, आरक्षण खत्म होने का ड्रामा किया,लोकतंत्र खत्म होने का झूठा वादा किया।जनता के बीच एक्सीडेंटल तरीके से प्रस्तुत किया जनता को धोखे में रखकर वोट तो हासिल कर लिया।जनता से जो वादा किया खटाखट खटाखट पैसा देने का जनता आपके कार्यालय पर जा रही है तो वीडियो को कट पेस्ट करके एडिट करके चलाने का प्रयास कर रहे है।भ्रामक प्रचार करने वालों से सावधान रहने की जरूरत है।

बाइट:: अरुण राजभर, सुभासपा राष्ट्रीय महासचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *