Bihar & Jharkhand, State

विधानसभा बजट सत्र 2025 : पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर विपक्ष का धरना प्रदर्शन

 झारखंड

झारखंड विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। वहीं आज बीजेपी के विधायक विधानसभा के प्रवेश द्वार के बाहर धरने पर बैठे हैं। बीजेपी विधायक मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के पेेपर लीक को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। साथ ही बीजेपी विधायक पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे है।  

वहीं मांडू से आजसू के विधायक प्रवेश द्वार भी हाथ में पोस्टर पकड़ धरने पर बैठे हैं। पोस्टर में लिखा है, "रामगढ़ जिला के घाटों ओपी एवम कुज्जू ओपी क्षेत्र में विगत दिनों 22 घरों में हुई चोरी के घटना के अपराधियों को गिरफ्तार करो।"

गौरतलब हो कि 24 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है। वहीं बजट सत्र के औपबंधिक कार्यक्रम के तहत आज यानी 25 फरवरी को पहली पारी में प्रश्नकाल और दूसरी पारी में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।इस दौरान जरूरी राजकीय विधेयक टेबल करने के साथ राजकीय कार्य निपटाए जाएंगे। इसके बाद 26 फरवरी को महाशिवरात्रि होने के कारण बैठक नहीं होगी। जबकि 27 फरवरी को वर्ष 2024-25 का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

बता दें कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 27 मार्च तक चलेगा। वित्त वर्ष 2025-26 का बजट 3 मार्च को पेश किया जाएगा। नवंबर 2024 में झामुमो के नेतृत्व में गठबंधन की जीत के बाद हेमंत सोरेन सरकार का यह पहला पूर्ण बजट सत्र होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *