Punjab & Haryana, State

हरियाणा में यहां शुरू होगी अटल किसान-मजदूर कैंटीन, मात्र 10 रुपए में मिलेगा खाना

चरखी दादरी
चरखी दादरी अनाज मंडी में अटल किसान मजदूर कैंटीन शुरू होगी। इसको लेकर मुख्य प्रशासक हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग (HSAM) बोर्ड पंचकूला द्वारा स्वीकृति दे दी गई है। इस कैंटीन को कुछ दिनों में चालू कर दिया जाएगा। इस कैंटीन में फसल लेकर मंडी आने वाले किसानों, यहां काम करने वाले श्रमिकों, आढ़तियों को 10 रुपए में खाना मिलेगा।

बता दें कि एचएसएएम बोर्ड द्वारा बीते 20 फरवरी को एक पत्र जारी किया गया था। जिसमें चरखी दादरी सहित हरियाणा की 40 अनाज मंडियों में एडिशनल अटल किसान-मजदूर कैंटीन खोलने की बात कहीं गई थी। इन मंडियों में किसानों,आढ़तियों व दूसरे लोगों को 10 रुपए प्रति थाली के हिसाब से भोजन मुहैया करवाया जाना था। इन मंडियों में 12 मार्च तक कैंटीन शुरू करवाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन निकाय चुनाव के चलते इस पत्र को वापस लिया गया था। जिसके चलते अटल किसान मजदूर कैंटीन के लिए संबंधित मंडियों में लोगों को इंतजार करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *