चरखी दादरी
हरियाणा की 40 मंडियों में रबी सीजन के दौरान अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू हो जाएगी। इस कैंटीन में श्रमिकों, किसानों, आढ़तियों को 25 रूपए प्रति थाली भोजन उपलब्ध होगा । इसके लिए विभाग द्वारा संबंधित मार्केट कमेटी सचिव को पत्र भेज दिया गया है और कैंटिन शुरू करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक द्वारा लिखे पत्र में इसी सीजन के दौरान अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू करने के निर्देश दिये हैं। जारी पत्र के अनुसार सेल्फ हेल्थ ग्रुप को 25 रुपए में खाना की थाली दी जाएगी जिसमें 15 रुपए प्रति थाली मार्केट कमेटी द्वारा सब्सिडी देगी। आदेशों के मुताबिक कैंटीन में 15 मार्च से 31 मई तक और 15 सितंबर से 30 नवंबर तक सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक खाना मिलेगा। कैंटीन के लिए किचन, फर्नीचर व अन्य सामान कमेटी द्वारा तय किया जाएगा। मंडी आढति एसोसिएशन के महासचिव विनोद गर्ग ने कहा कि मीडिया के सहयोग से मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू हो पाई। उन्होंने कैंटीन शुरू करने पर मीडिया व सरकार का धन्यवाद किया है।
इन अनाज मंडियों में खुलेगी अटल किसान-मजदूर कैंटीन
विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार चरखी दादरी सहित प्रदेश की 40 अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू होगी। जिसमें अंबाला कैंट, चरखी दादरी, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, तिगांवा, मोहाना, जाखल, रतिया, भट्टू कलां, भूना, सोहना, हिसार, उकलाना, बास, फतेहपुर पुंडरी, सीवान, पाई, राजौंद, जुंडला, कुंजपुरा, निगढू, शाहाबाद, बबीन, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, तावडू, नारनौल, नांगल चौधरी, हसनपुर, पलवल, हथीन, इसराना, कोसली, महम, ढींग, ऐलनाबाद, रानिया, मस्तफाबाद, रादौर व सढौरा शामिल हैं।
पत्र मिला, इसी सीजर से शुरू करेंगे कैंटीन
मार्केट कमेटी के सचिव विजय कुमार ने बताया कि इसी फसल सीजन के दौरान अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू करने बारे पत्र मिल चुका है। फिलहाल भवन नहीं होने के चलते अस्थाई कैंटीन शुरू की जाएगी। बताया कि सेल्फ हेल्थ कैंटीन में 25 रुपए में खाना मिलेगा।