पंजाब
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निर्देश पर डिपो होल्डरों द्वारा राशन कार्ड धारकों की KYC समय सीमा 31 मार्च को समाप्त हो रही है। इसे देखते हुए डिपो होल्डरों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर कैंप लगाकर कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ।
तांकि किसी भी उपभोक्ता को नुकसान न हो, लेकिन डिपो धारकों में इस बात को लेकर भी रोष है कि KYC करने के लिए आवश्यक विभागीय सुविधाएं प्रदान नहीं की गई हैं और न ही इंटरनेट और वेतन आदि प्रदान किया गया है। इस मौके पर डिपो होल्डर यूनियन भीखी ने मांग की है कि डिपो होल्डरों को उचित वेतन और जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। उधर, इंस्पेक्टर जसप्रीत सिंह और नरेश जिंदल ने लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपने राशन कार्ड की kYC 31 मार्च तक नजदीकी कैंप या राशन डिपो धारक के पास जाकर करवाएं।