Madhya Pradesh, State

स्वनिर्मित नवीन तकनीक पर आधारित ऑटोकट ऑफ ट्रांसफार्मर बने वरदान

भोपाल
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्रांतर्गत स्‍माल ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग यूनिट (एसटीआरयू) में स्वनिर्मित नवीन तकनीकी का उपयोग कर बनाए गए ऑटो कटऑफ वितरण ट्रांसफार्मर कंपनी के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। इन ऑटो कटऑफ ट्रांसफार्मर्स से एक ओर जहां बिजली चोरी पर अंकुश लगा है वहीं दूसरी ओर विद्युत उपभोक्‍ताओं को बिना रूकावट के निर्बाध और गुणवत्‍तापूर्ण बिजली मिल रही है।

मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने बताया कि कंपनी द्वारा इनहाउस बनाये गये इन ऑटो कटऑफ ट्रांसफार्मर्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनमें उन्नत तकनीक का उपयोग किया गया है। इससे संबंधित क्षेत्र में स्‍वीकृत क्षमता से अधिक विद्युत भार का उपयोग होने पर ट्रांसफार्मर स्वमेव ट्रिप हो जाता है। इससे संबंधित क्षेत्र में अनधिकृत विद्युत का उपयोग रूका है। साथ ही क्षमता से अधिक लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर के जलने या खराब होने की समस्‍या से भी निजात मिली है। साथ ही कटऑफ होने से उपकरणों के जलने या फिर डेमैज होने की गुंजाइश नहीं रहती है।

कंपनी द्वारा सीहोर जिले में स्वनिर्मित नवीन तकनीकी पर आधारित 150 से भी अधिक ऑटो कटऑफ वितरण ट्रांसफार्मर्स प्रतिस्थापित किये गए हैं, जिनकी कार्यक्षमता बेहतर और गुणवत्‍तापूर्ण है। इन ट्रांसफार्मरों के परिणामों को देखते हुए कंपनी द्वारा आगामी वर्ष में स्‍माल ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग यूनिट (एसटीआरयू) भोपाल के अंतर्गत 2 हजार 240 ऑटो कट ऑफ वितरण ट्रांसफार्मर निर्माण करने के लिए फण्ड उपलब्ध कराया गया है। स्वनिर्मित नवीन तकनीकी पर आधारित ट्रांसफार्मर्स के स्‍थापित होने से मैदानी क्षेत्रों में अब न केवल ट्रांसफार्मर की असफलता दर में कमी आएगी वरन् विद्युत चोरी बाहुल्‍य क्षेत्रों की पहचान कर विद्युत के अवैध उपयोग पर भी प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *