Madhya Pradesh, State

Safer Internet Day के अवसर पर सुरक्षित इंटरनेट उपयोग हेतु जागरूकता कार्यक्रम

डिंडौरी
 को  "सेफर इंटरनेट दिवस " के अवसर पर "Together for a better internet" थीम के तहत सुरक्षित इंटरनेट उपयोग हेतु जागरूकता कार्यक्रम  का आयोजन शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय में किया गया। सेफर इंटरनेट डे प्रतिवर्ष फरवरी माह के दूसरे मंगलवार को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देने और ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना है।
            शासकीय चंद्रविजय कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जिला एन.आई.सी. के तत्वाधान में  जिला स्तर पर जागरुकता कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें डीआईओ  प्रशांत कौशिक ने साइबर सिक्योरिटी, साइबर वर्ल्ड, साइबर क्राइम के बारे में मूलभूत जानकारी दी, उन्होंने साइबर क्राइम से बचने के उपाय और सुरक्षित रूप से इंटरनेट उपयोग करने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी, साथ ही उपस्थित छात्रों की विभिन्न शंकाओं का समाधान किया। इस दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी  प्रशांत कौशिक, डीआरएम  चेतन सुमन तिवारी
,प्राचार्य डॉ तुलसी करचाम, प्रोफ़ेसर डॉ जे.आर. झरिया,असिस्टेंट प्रोफेसर  डेनियल प्रसाद, थाना कोतवाली से  रोहित पटेल सहित कॉलेज विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *