Bihar & Jharkhand, State

बिहार-मुख्यमंत्री नितीश ने भागलपुर में 1234.25 करोड़ की 141 योजनाओं का किया उद्घाटन

पटना.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भागलपुर जिले से प्रगति यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत कर 1234.25 करोड़ की 141 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं षिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने भागलपुर जिले के इंटर स्तरीय विद्यालय बहादुरपुर, सबौर के खेल मैदान में 1087.41 करोड़ रुपए की लागत से 83 योजनाओं का उद्घाटन तथा 146.84 करोड़ रुपए की लागत से 58 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान पटना से भागलपुर पहुंचने के क्रम में भागलपुर जिला में प्रस्तावित हवाई अड्डा (सुल्तानगंज तथा गोराडीह) के स्थलों का हवाई सर्वेक्षण किया एवं अधिकारियों को आवय़श्यक दिशा-निर्देश दिए। बिहार कृषि विष्वविद्यालय सबौर भागलपुर परिसर में मुख्यमंत्री ने 72.32 करोड़ रुपये की लागत से कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, सबौर के भवन का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। अधिकारियों ने कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय सबौर के निर्मितहोनेवाले भवन से संबंधित साइट मैप एवं भवन प्रारूप के माध्यम से विस्तृत जानकारीदी। बिहार कृषि विष्वविद्यालय सबौर की छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री के आगमन परउनका अभिनंदन किया। जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि निर्णयसमर्थन प्रणाली के प्रयोगशाला, बिहार कृषि विष्वविद्यालय सबौर भागलपुर संग्रहालयएवं बिहार कृषि विष्वविद्यालय भागलपुर के परीक्षण एवं प्रमाणन प्रयोगशाला काशिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। पंचायत स्तरीय मौसम आधारित कृषिसलाह के पोर्टल का भी मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहाकि पंचायत स्तरीय मौसम आधारित कृषि सलाह का पोर्टल शुरू होने से किसानों कोकाफी फायदा मिलेगा। पंचायत स्तर पर मौसम की स्थिति की जानकारी किसानोंतक पहुंचेगी। जिसके आधार पर वे कृषि संबंधित निर्णय ले सकेंगे। बिहार कृषिविष्वविद्यालय, सबौर द्वारा कृषि संबंधित उन्नत तकनीक, उन्नत बीज एवं कृषिसंबंधित नए प्रयोगों पर आधारित लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकनकिया। मुख्यमंत्री ने बिहार का धरोहर-मिथिला मखाना पर विशेष आवरण विमोचनकिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *