Bihar & Jharkhand, State

बिहार लोक सेवा आयोग ने एएसओ के 41 पदों पर निकाली भर्ती

 पटना

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पटना में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 29 मई से 23 जून 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं।

भर्ती अभियान का उद्देश्य एएसओ के 41 पदों को भरना है। आवेदकों की आयु 1 अगस्त 2025 तक 21 वर्ष होनी चाहिए और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के रूप में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री अनिवार्य है। आवेदक को आवेदन की अंतिम तिथि तक स्नातक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।  

01 अगस्त 2025 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा श्रेणीवार इस प्रकार है: अनारक्षित पुरुष के लिए 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित महिलाएं के लिए 40 वर्ष, तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) के लिए 42 वर्ष। सेवानिवृत्ति की अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष निर्धारित है।

इतनी मिलेगा वेतन
चयनित उम्मीदवारों को वेतन स्तर-7 के अंतर्गत 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।

कितना लगेगा आवेदन शुल्क?
बिहार राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजन (40% या अधिक विकलांगता वाले) को 150 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, अन्य सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपये निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करते समय शुल्क श्रेणी का सही चयन करें।

अहम जानकारी
संविदा नियुक्ति के तहत समान पद पर की गई सेवा अवधि के आधार पर अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट उस कार्यकाल के समतुल्य अवधि के रूप में दी जाएगी, जिसमें किसी भी वर्ष के अंश को भी शामिल किया जाएगा। कार्यानुभव की गणना कट-ऑफ तिथि 01.08.2025 तक की जाएगी, लेकिन किसी भी स्थिति में अभ्यर्थी की आयु उस दिनांक को 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *