TIL Desk लखनऊ:ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा हुई हमलावर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी बोले, ” दंगाइयों पर बरस रही है ममता बनर्जी की ममता |
प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का बयान – योगी आदित्यनाथ जी ने दंगाइयों को लेकर टिप्पणी की थी ये ममता बनर्जी को बहुत नागवार गुजर गई क्योंकि इन दंगाइयों के साथ उनकी ममता का रिश्ता है, उनकी ममता बरसती है दंगाइयों पर। दंगाइयों के खिलाफ कठोरता के बयान ममता को नागवार गुजर रहे |
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को लेकर वो आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बजाय इन दंगाइयों पर योगी मॉडल का पालन करती तो शायद आज वहां हिन्दुओं की रक्षा हो पाती | आज पश्चिम बंगाल अशांत न होता। और पश्चिम बंगाल में जिस तरह की हिंसात्मक घटनाएं हो रही हैं इनपर लगाम लगती लेकिन ममता जी की ममता तो इन दंगाइयों पर बरस रही है।