बिजयनगर
जिले के बिजयनगर में ब्लैकमेल कांड के विरोध में आज बिजयनगर बंद रहा, इलाके के तमाम हिंदूवादी संगठन और सर्व समाज के लोगों ने चार बत्ती चौराहे पर एकत्रित होकर अपना विरोध जताया। इस मौके पर भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा, धरने पर बैठे लोगों ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने के साथ ही उन्हें फांसी दिए जाने की मांग करते हुए नारेबाजी की।
मसूदा एसडीएम कुलदीप सिंह शेखावत ने बताया कि प्रदर्शन करने वालों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है और आरोपियों की अवैध संपतियों की जांच कर उसे ध्वस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस पर नगर पालिका के अधिशासी अभियंता कार्रवाई कर रहे हैं।
ब्लैकमेल कांड के विरोध में आज बिजयनगर बंद का आह्वान किया गया था। इस दौरान इलाके के विभिन्न हिंदूवादी संगठनों समेत सर्व समाज के लोगों ने चार बत्ती चौराहे पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने के और उन्हें फांसी की सजा देने की अपील भी की है। विरोध प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।
प्रदर्शन के दौरान जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष, मुकेश भीलवाड़िया ने बताया कि लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा और आक्रोश काफी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि समाज में इस प्रकार के अपराधों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए, ताकि अपराधी समाज में भय महसूस करें और भविष्य में ऐसे कृत्य न दोहराए जाएं।
गौरतलब है कि ब्यावर के बिजयनगर में कुछ स्कूली छात्राओं को फुसलाकर उनके साथ दुष्कर्म करने और फिर उन्हें ब्लैकमेल करके उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का मामला सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिन्हें आज अजमेर की पॉक्सो कोर्ट ने रिमांड पर भेज दिया। पुलिस मामले की कड़ी छानबीन कर रही है।