Madhya Pradesh, State

छतरपुर में दोनों सहेलियों ने की शादी, परिवार ने भी माना रिश्ता

छतरपुर
 किसी ने सच कहा कि प्यार अंधा होता है, जब किसी से हो जाए तो फिर उसकी बुराई, कमियां या उससे जुड़ी बातें नजर नहीं आती, लेकिन अब तो प्यार में लोगों को जेंडर भी नजर नहीं आ रहा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं, मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की. यहां दो लड़कियों को आपस में प्यार हो गया और प्यार परवान भी चढ़ गया. हालांकि एक जेंडर में प्यार और शादी को समाज में अभी भी उतनी मान्यता नहीं मिली है, लेकिन छतरपुर में इन दोनों लड़कियों की शादी को उनके परिवार वालों ने माना भी और शादी के बाद घर आने पर उनका भव्य स्वागत भी किया.

छतरपुर में दो लड़कियों की शादी बनी चर्चा

छतरपुर जिले में एक अनूठी प्रेमी कहानी इस समय चर्चाओं में बनी हुई है. यहां दो सहेलियों ने समाजिक परंपराओं को दरकिनार करते हुए अपनी मोहब्बत को शादी के बंधन में बदल दिया है. दोनों युवतियों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाईं. दरअसल, नौगांव की रहने वाली नेहा उम्र 24 (बदला हुआ नाम) 21 मार्च को घर से लापता हो गई थी. जिसके बाद नेहा का घरवालों ने घबराकर नौगांव थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर नेहा की तलाश शुरू की.

मंदिर प्रशासन ने किया इंकार, थाने में हुई शादी

इस दौरान नौगांव पुलिस को नेहा की लोकेशन कानपुर में मिली. पुलिस ने नेहा से संपर्क किया तो नेहा ने खुद थाने आने की बात कही. लिहाजा कुछ दिनों के बाद नेहा एक और लड़की काजल (बदला हुआ नाम) के साथ वापस लौट आई. दोनों लड़कियां नेहा के घर पहुंची. उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में बताते हुए शादी की इच्छा जताई. हालांकि बिना किसी रोकटोक के परिवार वाले मान गए. जब दोनों लड़कियां स्थानीय मंदिर में शादी करने गईं, तो मंदिर प्रशासन ने समलैंगिक विवाह कराने से इनकार कर दिया. जिसके बाद दोनों लड़कियां परिवार के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची. फिर वहां पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर शादी और शादी के बंधन में बंधे.

नेहा बना लड़का, काजल बनी लड़की

इस रिश्ते में नेहा लड़का बनी थी और काजल लड़की थी. शादी के बाद जब दोनों वापस घर आईं, तो वहां नेहा के घरवालों ने रीति-रिवाज के साथ भव्य स्वागत किया. नेहा के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी जिसे पसंद करती है, उसके साथ खुश रहना चाहती है, तो हमें कोई समस्या नहीं है. उसकी खुशी में हमारी खुशी है.

सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

आपको बता दें छतरपुर के नौगांव की रहने वाली नेहा की दोस्ती काजल से सोशल मीडिया पर हुई थी. काजल असम की रहने वाली है. सोशल मीडिया पर इनकी जान-पहचान बढ़ी, फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया. जिसके लिए नेहा 21 मार्च को घर से भाग गई थी. बताया जा रहा है कि शादी के कुछ दिन बाद नेहा और काजल असम जाएंगी. वहां कुछ काम सीखने के बाद दोनों वापस नौगांव लौट आएंगी.

छतरपुर जिले के एक छोटे से गांव की लड़की द्वारा समलैंगिक शादी किए जाने की खबर प्रदेश में आग की तरह फैल गई है. शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई इस शादी को सपोर्ट कर रहा है, तो कोई इसके विरोध में भी है.

गुमशुदगी की शिकायत और पुलिस की कार्रवाई

वहीं नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया "बीते दिनों नौगांव थाने में एक युवती की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी, इसी दौरान दोनों युवतियां घर पहुंच गईं. पुलिस ने उन्हें थाने बुलाकर पूछताछ की. दोनों आपसी सहमति से शादी करने की बात कही, तो थाने में दोनों की शादी कराके उन्हें भेज दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *