रामनगर डेस्क/ उत्तराखंड नैनीताल जिले के रामनगर में एक बार फिर से एक कार बह गई है। बीते दिनों ढेला में पंजाब के पर्यटकों की एक कार बह गई थी जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी। मंगलवार को भी धनगढ़ी नाले के उफान पर आने से एक ऑल्टो कार बह गई। गनीमत रही कि कार सवार चार लोग समय रहते ही कूद गए। किसी तरह उनकी जान बच गई।
कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 309 पर स्थित धनगढ़ी नाला फिर उफान पर आ गया। जिसमें नाले को पार कर रही अल्टो कार फंस गई। कार में 4 शिक्षक सवार थे। जो किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल हुए, लेकिन उनकी कार पानी की तेज धार में बह गई। वहीं, नाले के उफान पर आने से सुबह से ही यातायात बाधित है। लोग घंटों से पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से भी जेसीबी से पत्थरों को हटाने का काम किया जा रहा है।
इस नाले में अब तक दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। साल 2020 में यहां पुल निर्माण के काम को मंजूरी मिली थी। जिसे 18 महीने के भीतर पूरा किया जाना था, लेकिन आज तक पुल का कोई अता पता नहीं है। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर पुल निर्माण के लिए विशेष प्रयास किए थे, जिसके तहत पुल की मंजूरी भी मिल गई थी। जबकि, इस क्षेत्र में दो पुल बनने थे। धनगढ़ी में 150 मीटर लंबाई का पुल बनाया जाना था। जिसकी लागत 7 करोड़ 65 लाख रुपए थी और पनोद नाले पर भी 90 मीटर लंबा पुल 6 करोड़ 33 लाख की लागत से बनना था, जो आज तक तैयार नहीं हो पाया है। आज भी लोगों को इस पुल के बनने का इंतजार करना पड़ रहा है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी यहाँ पढ़ें : ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी
ताजा खबरों के लिए tvindialive.in को फॉलो करें फेसबुक, और हमारे को सब्सक्राइब करें यूट्यूब चैनल