State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लुलु मॉल में कार्टून नेटवर्क के कैरेक्टर मचाएंगे धूम

लुलु मॉल में कार्टून नेटवर्क के कैरेक्टर मचाएंगे धूम

लखनऊ में पहली बार बेन10, स्कूबी डू, टीन टाइटन्स गो जैसे कार्टून कैरेक्टर करेंगे धमाल

TIL Desk Lucknow/ गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं ऐसे में बच्चों के मनोरंजन का ख्याल रखना उनके माता पिता की जिम्मेदारी बन जाती है। वक्त की इसी नजाकत को देखते हुए लखनऊ का लुलु मॉल बच्चों के लिए कुछ ऐसा लेकर आया है जिससे माता पिता की चिंता भी दूर हो जाएगी और बच्चों का भरपूर मनोरंजन भी हो जाएगा। लुलु मॉल में 19 मई से 28 मई तक दुनिया के बेहतरीन कार्टून कैरेक्टर्स मौजूद रहेंगे। जैसे बेन10, स्कूबीडू, टीन टाइटन्स गो इत्यादि। लखनऊ में पहली बार कार्टून नेटवर्क के सुपरहेरो समर कैरेक्टर अपना धमाल मचाएंगे, कुछ कैरेक्टर इसमें ऐसे भी हैं जो इंडिया में ही पहली बार आ रहे हैं। इसके अलावा मॉल में विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल भी होंगे जिसमे अलग अलग प्रकार के प्राइज होंगे, जिन्हे बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जीत सकते हैं।

लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने कहा बच्चों की खुशियों में ही हम सब की खुशी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने बच्चों के लिए कार्टून नेटवर्क के तत्वाधान में कार्टून नेटवर्क सुपरहेरो समर सुपरहीरो समर नामक यह मनोरंजक एक्टिविटी आयोजित की है। सभी कैरेक्टर से बच्चे वीकेंड में मुलाकात कर सकते हैं। इसके अलावा कई तरह की प्रतियोगिताएं भी होंगी, जिनमे प्रतिभाग कर कई आकर्षक प्राइज भी जीते जा सकते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *