TIL Desk लखनऊ:👉एक निजी होटल में अलिफ फ्रेंचाइजी पार्टनरशिप के फाउंडर और सीईओ असलम शेख ने बताया कि बताया कि बच्चे विदेश में जाकर कैसे पढ़ाई करें और जो बच्चे कंफ्यूज हैं उनके अभिभावक कंफ्यूज हैं विदेश में पढ़ाई पर कितना खर्चा आएगा कैसे जाना होगा की पूरी जानकारी अलीएफ उनके गार्जियन और स्टूडेंट को गाइड करते हैं असलम शेख जी ने बताया कि हमारा हेड ऑफिस मुंबई में है |
उन्होंने बताया की बड़े शहरों में जैसे दिल्ली, मद्रास, मुंबई में तो बच्चों को अच्छे अवसर मिलते हैं विदेशों में पढ़ाई करने के लिए लेकिन छोटे शहरों जैसे उत्तर प्रदेश बिहार में बच्चों को बाहर जाने के अवसर बहुत ही कम मिलते हैं और पैसे भी लाखों में लगते हैं लखनऊ में हम अपना ऑफिस शुरू करने जा रहे हैं जिससे कि हम लखनऊ के आसपास के छात्रों एवं अभिभावकों को बताएं कि अगर आप अपने बच्चों को विदेशों में शिक्षा देना चाहते हैं तो आप हम पर अलिफ पर भरोसा कीजिए हमसे मिलिए हम आपके बच्चों को विदेशों में अच्छे से अच्छे कॉलेज में सिर्फ 3 से 5 लाख में पूरे साल की पढ़ाई करवाएंगे। बच्चे जब पढ़ाई करके वापस आए तो वो भी अडानी और अंबानी की तरह बड़ा व्यापार शुरू कर सकें।