Bihar & Jharkhand, State

झारखंड अलकायदा ट्रेनिंग मॉड्यूल मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ यूएपीए की धाराओं में चार्जशीट दाखिल

झारखंड

दिल्ली पुलिस ने झारखंड अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट , यानी झारखंड अलकायदा ट्रेनिंग मॉड्यूल मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ यूएपीए की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है. डॉ. इश्तियाक, एनामुल अंसारी, शाहबाज अंसारी, अल्ताफ अंसारी, मोहम्मद रिजवान, मोतिउर रहमान, रहमतुल्लाह और फैजान अहमद को आरोप पत्र पर सुनवाई के लिए 24 फरवरी की तारीख दी गई है.

मामले में 22 अगस्त 2024 को दिल्ली, झारखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अनामुल अंसारी, शाहबाज अंसारी, अल्ताफ अंसारी, मोहम्मद रिजवान, मोतिउर रहमान, मुफ्ती रहमतुल्लाह, फैजान अहमद, डा. इश्तियाक और रिजवान. दिल्ली पुलिस ने अरशद, उमर फारूक और हसन अंसारी पर कोई आरोप पत्र नहीं लगाया है. पुलिस ने कहा कि एक आरोपी शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया था और मामले की जांच पूरी करने के लिए दिल्ली पुलिस को 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया था. इससे पहले ट्रायल कोर्ट ने जांच की अवधि बढ़ाने से इनकार कर दिया था. दिल्ली पुलिस ने इस आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी. 12 सितंबर को अदालत ने मामले में गिरफ्तार 11 आरोपियों को पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

केंद्रीय एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तारी की थी. 22 अगस्त को राजस्थान के भिवाड़ी में छापेमारी के दौरान छह गिरफ्तार लोगों, अनामुल अंसारी, शाहबाज अंसारी, अल्ताफ अंसारी, हसन अंसारी, अरशद खान और उमर फारूक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, जब वे हथियार चलाने का प्रशिक्षण ले रहे थे. इसके अलावा झारखंड और UP से करीब 8 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.

8 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
पटियाला हाउस कोर्ट 24 फरवरी को दिल्ली पुलिस की दाखिल चार्जशीट पर सुनवाई करेगा. पूछताछ में पता चला कि आतंकी मॉड्यूल के सदस्यों को अलग-अलग स्थानों पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई थी. तीन आरोपियों के खिलाफ फिलहाल चार्जशीट नहीं दाखिल की गई है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने झारखंड अलकायदा ट्रेनिंग मॉड्यूल मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. सुनवाई में इसका फैसला होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *