भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को नर्मदापुरम में सुबह 10:30 नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के उन्नयन कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान के बीकानेर से नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के उन्नयन कार्य का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव नर्मदापुरम जिले के सिवनी-मालवा में 97 करोड़ 7 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 102 करोड़ 94 लाख के कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री सिवनी-मालवा में तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। तिरंगा यात्रा के बाद मुख्यमंत्री कुसुम महाविद्यालय में प्रबुद्धजनों से चर्चा करेंगे।