Madhya Pradesh, State

मुख्यमंत्री ने सीधी को दी 112 करोड़ 86 लाख के निर्माण कार्यों की सौगात दी

मुख्यमंत्री ने सीधी को दी 112 करोड़ 86 लाख के निर्माण कार्यों की सौगात दी

मुख्यमंत्री ने 84 कार्यों का किया लोकार्पण तथा शिलान्यास

सीधी

  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सीधी में आयोजित विशाल समारोह में लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की। समारोह में मुख्यमंत्री ने सीधी विधानसभा क्षेत्र को 112 करोड़ 86 लाख 91 हजार रूपये के निर्माण कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने सीधी खुर्द में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 9346.48 लाख रूपये लागत के 63 विकास कार्यो का शिलान्यास तथा 1940.43 लाख रूपये लागत के 21 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में 2119.52 लाख रूपये लागत के म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 16 कार्यो का, 4963 लाख रूपये लागत के नगरीय प्रशासन एवं विकास संभाग के 9 कार्यों का, 598.61 लाख रूपये लागत के लोक निर्माण विभाग भवन के 3 कार्यो का, 1260.82 लाख रूपये लागत के लोक निर्माण विभाग भवन/सड़क के 3 कार्यो का, 83.10 लाख रूपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्राम पंचायत) के 6 कार्यो का, 246.23 लाख रूपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्राम पंचायत) के 20 कार्यों का एवं 75.20 लाख रूपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्रा.यां.सेवा सीधी) के 6 कार्यों का शिलान्यास किया। इसी प्रकार 1527.06 लाख रूपये लागत के लोक निर्माण विभाग भवन के 6 विकास कार्यो का, 69.50 लाख रूपये लागत के लोक निर्माण विभाग भवन/सड़क के 7 विकास कार्यो का, 33.41 लाख रूपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्राम पंचायत) के 1 विकास कार्यों का तथा 310.46 लाख रूपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्रा.यां.सेवा सीधी) के 7 कार्यों का लोकार्पण किया।

 म.प्र.ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (प्राधिकरण ग्राम सड़क योजना) अंतर्गत 123 लाख रूपये लागत के छवारी मिडिल स्कूल से भुशिय टोला पहुंच मार्ग, 132.61 लाख रूपये लागत के करहिया चौराहा से करहिया बैगान बस्ती तक, 189.04 लाख रूपये लागत के ग्राम पंचायत भवन सरेठी साई खंधोटोला पहुंच मार्ग, 210.85 लाख रूपये लागत के सीधी ब्यौहारी रोड से चिरकुंडा टोला पहुंच मार्ग, 114.27 लाख रूपये लागत के सीधी ब्यौहारी रोड से बैगा बस्ती चौफाल पवई मार्ग, 113.89 लाख रूपये लागत के बोदाराहा प्राईमरी स्कूल से चितहिया तक, 138.79 लाख रूपये लागत के सिरसी हनुमान मंदिर से खुद्दु टोला, 186.95 लाख रूपये लागत के मेन रोड पडरी से कुआ खोली तक पहुंच मार्ग, 176.16 लाख रूपये लागत के मायापुर खुटेली लौर रोड से ओदरा बैगा बस्ती तक एवं 297.51 लाख रूपये लागत के खुटेली बलियार से आमरहवा टोला तक पहुंच मार्ग का शिलान्यास किया। इसी प्रकार नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अंतर्गत 700 लाख रूपये लागत के आडिटोरियम निर्माण कार्य, नगरीय प्रशासन विभाग अंतर्गत 1639 लाख रूपये लागत के अमृत 2.0 योजनान्तर्गत सीधी शहरी के जल प्रदाय योजना का विस्तार एवं संवर्धन कार्य, 127 लाख रूपये लागत के ग्राम जोरौधा सीधी में नवीन था फल एवं सब्जी मंडी निर्माण, 1509 लाख रूपये लागत के स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 अंतर्गत उपयोगित जल प्रबंधन परियोजना के क्रियान्वयन कार्य, 700 लाख रूपये लागत के पुराने बस स्टैण्ड को पूरी तरह नये बस स्टैण्ड में स्थानांतरित करने पुराने बस स्टैण्ड को विराकर नवीन कमर्शियल शापिंग काम्पलेक्स में तब्दील किया जाना, एवं 150 लाख रूपये लागत के शहर में विद्यार्थियों के लिये डिजिटल लाईब्रेरी एवं बच्चों को पढने के लिये 06 हाल का निर्माण, लोक निर्माण विभाग भवन अंतर्गत 123.2 लाख रूपये लागत के सीधी मे शासकीय एचएसएस बघोर का निर्माण कार्य, 51 लाख रूपये लागत के सीधी में एमएस डिहुली का निर्माण कार्य एवं सीधी सिंगरौली मार्ग पर विभिन्न प्रकार के भवनों का निर्माण, लोक निर्माण विभाग संभाग सीधी अंतर्गत 380 लाख रूपये लागत के सीधी सिंगरौली एन.एच. 39 ग्राम हड़बड़ो से बिसैधा बांध पहुंच मार्ग का निर्माण, 181 लाख रूपये लागत के बघऊ से अमिलिया मार्ग एवं 700 लाख रूपये लागत के हटवा खास मार्ग से दादर एवं पटिया टोला से खोरबा तक मार्ग निर्माण के साथ अन्य विकास कार्याें का शिलान्यास किया गया।

 इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 385.37 लाख रूपये लात के माडल स्कूल सीधी में 100 सीटर बाल छात्रावास का निर्माण, 88 लाख रूपये लागत के शा. हाई स्कूल जोगीपुर, 319 लाख रूपये लागत के जिला सीधी में 50 सीटर वृद्धा आश्रम निर्माण, 175 लाख रूपये लागत के शा. हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन पनवार निर्माण, 155.23 लाख रूपये लागत के पोलीटेक्निक कॉलेज सीधी पनवार मे वर्क शॉप निर्माण एवं 404.46 लाख रूपये लागत के जूनियर आदिवासी बालक छात्रावास भवन सीधी का निर्माण कार्य एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत स्वसहायता समूह की महिलाओं के लिये स्वरोजगार भवन का निर्माण चुरहट तथा अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।

  समारोह में प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा सीधी जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक, विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक, विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती काजल वर्मा, पूर्व विधायक चुरहट श्री शरदेन्दु तिवारी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री देव कुमार सिंह चौहान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री राजेश पाण्डेय, श्री के.के. पाण्डेय, श्री सुभाष सिंह, श्री इन्द्रशरण सिंह तथा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और हजारो आमजन उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *