पटना
केंद्र सरकार के वक्फ बिल पर जेडीयू के समर्थन पर सियासत गर्म है। पार्टी के कई मुस्लिम नेता इस्तीफा दे चुके हैं। राजद ने इसे हथियार बनाते हुए जदयू पर मुसलमानों को धोखा देने का आरोप लगाया है जबकि ललन सिंह, विजय चौधरी, जमा खान, खालिद अनवर सरीखे नेताओं ने नीतीश कुमार के इस फैसले को सही ठहराया है। शनिवार को जब पत्रकारों ने नीतीश कुमार से वक्फ बिल पर सवाल किया तो खास अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी।
बाबू जगजीवन राम की जयंती समारोह में भाग लेने के लिए नीतीश कुमार पहुंचे थे। जयंती समारोह में राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत कई चेहरे शामिल थे। श्रद्धांजलि देने के बाद नीतीश कुमार सामने आए तो मीडिया कर्मियों ने वक्फ बिल पर सवाल पूछ दिया। मुख्यमंत्री ने बेहद खास तरीके से सवाल का जवाब दिया। पहले पूरा सवाल सुना और हाथ जोड़कर मुस्कुराने लगे। सीएम ने अपने अंदाज में मीडिया कर्मियों का हाथ लहराते हुए अभिवादन किया और निकल गए।