TIL Desk लखनऊ:👉आज देश का सबसे बड़ा इम्तिहान | 60244 पदों के लिए सिपाही भर्ती परीक्षा आज से | 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त को दो पालियो मेँ होगी परीक्षा |
पहली पाली 10 से 12 बजे और दूसरी 3 से 5 बजे तक होगी परीक्षा | 9.50 लाख अभ्यर्थी हर दिन देंगे परीक्षा | केवाईसी और बायोमेट्रिक सत्यापन के बिना अभ्यर्थी को नहीं दिया जायेगा प्रवेश |
67 जिलों मेँ प्रश्न पत्र स्ट्राग रूम मेँ रखा गया | 1174 केंद्रों पर होगी परीक्षा | जिन अभ्यर्थियों के आधार दस्तावेज से मेल नहीं खा रहे उनको ढाई घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा |
परीक्षा के लिए 2300 मजिस्ट्रेट और 25 हजार पुलिस कर्मी होंगी तैनात | परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक भी हैं तैनात | सभी केंद्रों पर तैनात रहेंगे सुरक्षा अधिकारी |