TIL Desk Hamirpur/ हमीरपुर जिले की बीआरसी कुछेछा से परीक्षा देकर शिक्षक के साथ बाइक से विद्यालय जा रही छात्राओं को कानपुर-सागर हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, शिक्षक और एक छात्रा का जिला अस्पताल इलाज चल रहा है। पुलिस ने कंटेनर को चौकी में खड़ा कराया है।
हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत मवईजार के कलका पुरवा के प्राथमिक विद्यालय तैनात अध्यापक महेश अनुरागी विद्यालय की कक्षा तीन की छात्रा अर्पिता और कक्षा पांच की छात्रा खुशबू को बीआरसी कुछेछा में आयोजित ब्लाक स्तरीयस्पैल-बी (भाषा सुधार) की परीक्षा दिलाने बाइक से गए थे। परीक्षा के बाद दोपहर करीब दो बजे बाइक से छात्रों को लेकर वापस विद्यालय जा रहे थे। तभी नेशनल हाईवे पर फैक्टरी एरिया पुलिस चौकी के समीप पीछे से आ रहे कंटेनर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी ओर भाग निकला।
एक राहगीर ने अपने वाहन से तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने खुशबू को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल छात्रा अर्पिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है।