Punjab & Haryana, State

पंचकूला में एक कार के अंदर ही मृत मिले 6 लोगों और एक अन्य प्रवीण मित्तल की मौत में लगातार नए खुलासे

चंडीगढ़
हरियाणा के पंचकूला में एक कार के अंदर ही मृत मिले 6 लोगों और एक अन्य प्रवीण मित्तल की मौत में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से पता चला है कि प्रवीण मित्तल एंड फैमिली पर 20 करोड़ रुपये का कर्ज था। प्रवीण मित्तल हरियाणा के हिसार जिले के बरवाला के रहने वाले थे। लंबे समय तक वह पंचकूला में ही रहे थे और यहां टैक्सी ड्राइवर के तौर पर भी कम किया था। फिर यहीं से उन्होंने ग्रोथ की और टूर ऐंड ट्रैवल्स का बिजनेस खड़ा किया। फिर वह कारोबार का विस्तार करने में जुटे, लेकिन बिजनेस आगे नहीं बढ़ा। बीते कई सालों में परिवार लगातार कर्ज में डूबता चला गया।

हालात यहां तक हो गए कि गुजारे के लिए पैसे नहीं थे और लोन 20 करोड़ तक पहुंच गया। इससे प्रवीण मित्तल और परिवार डिप्रेशन में चला गया। अंत में बच्चों समेत सभी ने मिलकर सुसाइड प्लान बना लिया। इसी खौफनाक प्लान के तहत सभी ने जहर खा लिया। इस सुसाइड कांड में प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी, माता पिता और तीन बच्चों की मौत हुई है। एक नोट भी प्रवीण मित्तल लिख गए हैं, जिसमें कहा है कि उनके भांजे संदीप अग्रवाल ही उनका अंतिम संस्कार करेंगे। दरअसल यह कहानी ऐसी है कि कुछ साल पहले हिमाचल प्रदेश के बद्दी में मित्तल ने एक स्क्रैप फैक्टरी शुरू की थी। यह बिजनेस लोन पर था।

फ्लैट, कार और फैक्ट्री बैंक ने की थी सीज
लोन न चुकाने के कारण बैंक ने उसे सीज कर दिया था। फिर वह पंचकूला ही छोड़ गए और देहरादून जा सबसे। कई सालों से वह परिवार के अन्य लोगों के संपर्क में नहीं थे। 6 साल से देहरादून में ही बसे हुए थे। इस दौरान प्रवीण मित्तल कोई तरीका नहीं खोज पाए, जिससे आर्थिक हालात सुधारे जा सकें। वहीं कर्ज बढ़ता चला गया। देहरादून से कुछ समय पहले ही वह परिवार समेत निकले थे तो पंजाब के खरड़ में फिर हरियाणा के पिंजौर में अपने सुसराल में रहे। अंत में एक महीने पहले ही पंचकूला लौट आए, जहां से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। बैंक ने लोन वसूलने के लिए मित्तल के दो फ्लैट और गाड़ियां भी सीज की थीं।

5 मिनट में राहगीर से क्या बता गए प्रवीण मित्तल
सोमवार को पूरी फैमिली बाबा बागेश्वर के एक कार्यक्रम में पहुंची थी। वहां से लौटते समय सभी ने जहर खा लिया। मौके पर हालत देखने वाले लोगों ने बताया कि गाड़ी के अंदर सभी लोग उलटियां किए पड़े थे। जहर खाने के बाद सभी ने उलटी की थी, जो एक दूसरे के ऊपर पड़ी थी। पूरी गाड़ी में से बदबू आ रही थी। बमुश्किल पुलिस वाले इन सभी लोगों को अस्पताल ले जा पाए। दरअसल अन्य 6 लोगों की पहले ही मौत हो गई थी, जबकि प्रवीण मित्तल जहर खाने के बाद 5 मिनट तक कार के बाहर एक फुटपाथ पर बैठे रहे। इस दौरान उन्होंने एक राहगीर को बताया कि हम सभी लोगों ने जहर खा लिया। वह यह भी कहते रहे कि रिश्तेदार सभी करोड़पति हैं, लेकिन किसी ने मदद नहीं की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *