Madhya Pradesh, State

हवा भरते समय क्रेन का फटा टायर, पास खड़े UP के दो मजदूरों की मौके पर हुई मौत

बुरहानपुर
इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे के निर्माण कार्य में लगे दो मजदूरों की मंगलवार सुबह एक दुर्घटना में मौत हो गई। दोनों मृतक पवन चौहान 22 वर्ष और नूर सलाम 25 वर्ष उत्तर प्रदेश के बनिहार जिले के उनेल के रहने वाले थे। निर्माण एजेंसी के सुपरवाइजर चंद्रकांत के अनुसार सुबह उमरदा गांव के पास क्रेन के टायर में हवा भरी जा रही थी। इसी दौरान तेज धमाके के साथ क्रेन का टायर फट गया, जिससे पास खड़े दोनों मजदूरों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर शिकारपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
 
पुलिस कर रही मामले की जांच
मृतकों के परिजन को सूचना दे दी गई है। उनके देर शाम तक बुरहानपुर पहुंचने की संभावना जताई गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस गंभीर लापरवाही के लिए अभी पुलिस ने कंपनी के किसी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है। थाना प्रभारी कमल पंवार का कहना है कि परिजन के आने और जांच पूरी होने के बाद केस दर्ज किया जाएगा।

भगोरिया में शामिल होने ससुराल आए युवक का फंदे से लटका मिला शव
नेपानगर। रतागढ़ के पास पांधार नदी के पुल की रेलिंग से फंदे पर लटका एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की पहचान खंडवा जिले के पिपलोड थाना क्षेत्र के डेहरिया निवासी जगदीश सिंह बारेला 35 वर्ष के रूप में की गई है। वह भगोरिया में शामिल होने अपनी ससुराल रतागढ़ आया था। सोमवार रात करीब नौ बजे लोगों ने पुल की रेलिंग से गमछे से लटका उसका शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने आत्महत्या की है या फिर किसी ने हत्या कर उसका शव पुल की रेलिंग से लटकाया है।

परिवार से जल्द होगी पूछताछ
थाना प्रभरी ज्ञानू जायसवाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। परिवार के शोकाकुल होने के कारण अभी ज्यादा पूछताछ नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *