State, Uttar Pradesh

दो बच्चों को लेकर चाचा ससुर के साथ भागी बहू, पति ने रखा 20 हजार का इनाम

  इटावा

उत्तर प्रदेश में रिश्तों के रिवर्स गियर ने फिर से चौका दिया है. कुछ दिनों पहले जहां अलीगढ़ में सास-दामाद के प्यार के चर्चे मीडिया के चर्चों में थे तो अब इटावा ने भी रिश्तों की लाज को बाय-बाय बोल दिया. यहां बहू अपने दो बच्चों को लेकर ससुर के साथ फरार हो गई, और जाते-जाते पति के पास रहने को एक बेटा छोड़ गई.

ग्राम पूरनपुरा निवासी जितेंद्र कुमार, जो पेशे से टैक्सी चालक हैं, ने वर्ष 2014 में विवाह किया था. पति-पत्नी के तीन संतानें हैं. एक बेटा और दो बेटियां. बीती 3 अप्रैल को जब जितेंद्र कार लेकर कानपुर गया हुआ था, उसी दौरान उसकी पत्नी दोनों बेटियों को लेकर घर से चली गई. साथ में परिवार के ही एक सदस्य, चाचा ससुर नन्दराम का भी घर से गायब होना सामने आया है. लगातार एक महीने तक महिला और बच्चों की तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा, जिसके बाद जितेंद्र और उसके पिता श्याम किशोर ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. जब वहां से भी कोई ठोस जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने बच्चों को वापस लाने वाले को ₹20,000 इनाम देने की घोषणा कर दी.

जितेंद्र के पिता श्याम किशोर का कहना है कि उनकी बड़ी बहू, परिवार के ही छोटे भाई नन्दराम के साथ घर छोड़कर चली गई है. बहू अपने बेटे को घर में ही छोड़ गई है और बेटियों को अपने साथ ले गई है. उन्होंने मांग की है कि बच्चों को परिवार को वापस दिलाया जाए. वहीं, पीड़ित पति जितेंद्र का आरोप है कि नन्दराम, जो चाचा ससुर लगते हैं, अक्सर घर आया-जाया करते थे और इसी नजदीकी का लाभ उठाते हुए वह पत्नी को अपने साथ ले गया.

इस पूरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि यह थाना ऊसराहार क्षेत्र के भरथियापुर चौकी का मामला है. महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई थी और जांच के बाद पता चला कि वह अपने ही रिश्तेदार के साथ गई है. इस आधार पर विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही महिला और बच्चों की बरामदगी कर ली जाएगी तथा दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *