नई दिल्ली
दूध की बढ़ी कीमतों के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। इसके विरोध में कांग्रेस 5 मई को दिल्ली के सभी मदर डेयरी बूथों पर कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे और हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। हाल ही में मदर डेयरी और अमूल डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि इस अभियान में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को शामिल करना है ताकि बीजेपी का जनविरोधी चेहरा सबके सामने आए। उन्होंने ब्लॉक अध्यक्षों से मंडल और सेक्टर स्तर पर भी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।
वहीं देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में शनिवार को दिल्ली कांग्रेस ने दिल्ली की सभी 258 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की मासिक बैठकों में बड़ा फैसला लिया। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने का फैसले को कांग्रेस की जीत बताते हुए सर्वसम्मति से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को धन्यवाद का प्रस्ताव पास किया गया। यादव ने कहा कि यह प्रस्ताव दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, आदिवासी और अन्य वर्गों के सामाजिक न्याय की लड़ाई के तहत कांग्रेस द्वारा उठाए गए मजबूत जनदबाव के परिणामस्वरूप पारित किया गया।
देवेन्द्र यादव ने कहा, ”राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में दलितों, पिछड़ों, अति-पिछड़ों, आदिवासियों और समाज के वंचित वर्गों के लिए सामाजिक न्याय की लड़ाई लंबे समय से लड़ी जा रही थी। इसी का नतीजा है कि केंद्र सरकार को झुकना पड़ा और जातिगत जनगणना का फैसला लेना पड़ा। इसे कांग्रेस की बड़ी जीत बताते हुए यादव ने कहा, ”अब हर घर तक ये संदेश पहुंचाना है कि कांग्रेस ही वो पार्टी है जो लोगों के हक की लड़ाई लड़ती है। इसके लिए हर ब्लॉक में 1000-1000 पोस्टर लगाने का टारगेट दिया गया है, जिसमें राहुल गांधी और खड़गे को धन्यवाद देते हुए कांग्रेस का मैसेज जनता तक पहुंचाया जाएगा।
साथ ही, दिल्ली कांग्रेस जल्द ही तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में एक बड़ा स्वागत समारोह करने जा रही है, जिसमें राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को सम्मानित किया जाएगा। यादव ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर इस कार्यक्रम में शामिल हों और तैयारियां शुरू कर दें।