सबका साथ, सबका विकास वाला बजटः डिप्टी सीए्म ब्रजेश पाठक
TIL Desk लखनऊ:👉केंद्रीय बजट पर डिप्टी सीए्म ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया l ये बजट आधुनिक भारत के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा l 2047 में विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला बजट l बजट में छात्रों की चिंता के साथ किसानों को मजबूती देने वाला बजट l
बजट में मध्यमवर्गीय लोगों को ऊपर उठाने के लिए प्रावधान किए गए l आदरणीय प्रधानमंत्री जी और वित्त मंत्री की का आभार l यह सबका साथ, सबका विकास वाला बजट है। इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। युवाओं, महिलाओं, नौकरीपेशा लोगों के लिए सरकार ने कई घोषणाएं की हैं। यह कहना है प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का।
उन्होंने कहा कि पहली नौकरी में एक लाख रुपए सालाना से कम सैलेरी होने पर 15 हजार रुपए की मदद, शिक्षा ऋण में छूट से युवाओं का भविष्य संवरेगा। वहीं, पांच राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए एवं 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप से काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ये बजट आधुनिक भारत के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा। इनकम टैक्स में छूट के साथ सरकारी कर्मियों को भी तोहफा दिया गया है।