TIL Desk लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 115 एपिसोड को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सुना।
चूंकि पीएम मोदी ने साइबर फ्रॉड को लेकर चिंता जाहिर की ऐसे में बृजेश पाठक ने देश और प्रदेश की जनता से अपील की है कि वह जागरूक रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति से अगर बातचीत करते हैं तो उसकी रिकॉर्डिंग जरूर करें इसके साथ ही साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश में हो रही कस्टोडियल डेथ पर जवाब देते हुए कहा कि किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा।
लखनऊ में जो मोहित पांडे का मामला है उसमें चिनहट इंस्पेक्टर समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। किसी भी प्रकार से दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा
Byte:: बृजेश पाठक (डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश)