TIL Desk लखनऊ:👉 लखनऊ कमिश्नर पहुंची चिनहट के अयोध्या हाइवे। कमता तिराह, चिनहट तिराह और मटियारी चौराहे का अंकिया निरिक्षण।
अयोध्या हाईवे पर सौंदर्यकरण के चलते ग्राउंड पर आयी मण्डलायुक्त। मण्डलायुक्त रौशन जैकब के साथ LDA VC इंद्रामणि त्रिपाठी व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह रहे मौजूद।
NHAI के कार्यो से असंतुष्ट दिखी मण्डलयुक्त। धीमी रफ़्तार से NHAI चल रहा – मण्डलायुक्त। अयोध्या मार्ग चिनहट के कई इलाकों मे चल रहा है सवारने और हाइवे चौड़ीकरण का काम।