Madhya Pradesh, State

ड्रोन नीति की कृषि के क्षेत्र में होगी महत्वपूर्ण भूमिका : कृषि मंत्री कंषाना

भोपाल

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा है कि भोपाल में 24 एवं 25 फरवरी को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मध्यप्रदेश की अर्थ-व्यवस्था में कृषि आधारित उद्योगों की अहम भूमिका है। कृषि के क्षेत्र में किए गए निवेश से प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

राज्य सरकार ने ड्रोन क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिये मध्यप्रदेश ड्रोन संवर्धन एवं उपयोग नीति-2025 को स्वीकृति दे दी है। इसमें ड्रोन के सुरक्षित और कुशलतम उपयोग के माध्यम से नवाचार, आर्थिक समृद्धि और रोजगार को बढ़ावा देने वाले विषयों एवं तथ्यों को शामिल किया गया है।

ड्रोन से फसल की सेहत की निगरानी, रोगों का पता लगाने और फसल की पैदावार का मूल्यांकन करने में सहायता मिल रही है। ड्रोन उर्वरक और कीटनाशक का छिड़काव सटीकता से कर सकते हैं, जिससे अपशिष्ट और नकारात्मक पर्यावरणीय प्रभाव कम होगा। वे उन क्षेत्रों की पहचान कर सकते हैं जिन्हें अधिक या कम पानी की आवश्यकता है। सिंचाई के तरीकों का बेहतर उपयोग करने में ड्रोन मदद करता है। नक्शा कार्यक्रम से शहरी क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से सर्वे कराकर भूमि अभिलेखों का निर्माण और आधुनिकीकरण किया जाएगा, जिससे भूमि स्वामित्व की पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित होगी।

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कंषाना ने कहा कि मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिये बेहतर एवं अनुकूल वातावरण है। यहां पर्याप्त संसाधन और सुविधाएं भी हैं। प्रदेश सरकार द्वारा अनेक उद्योग मित्र नीतियां बनाकर उनका क्रियान्वयन प्रारंभ किया गया है। इन नीतियों से औद्योगिक क्षेत्र की हर समस्या का समाधान होगा, औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा। औद्योगिक क्षेत्र में नई सुविधाएं, सब्सिडी और अनेक तरह की छूटें भी मिलेंगी। राज्य सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये अनेक नई नीतियों को मंजूरी दी गई है।

मंत्री कंषाना ने कहा कि नयी सोच, नये संकल्प, नये उद्देश्य के साथ प्रदेश के समग्र विकास के लिये राज्य शासन द्वारा तेजी से कार्य किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में तेजी से कार्य हो रहे हैं।

जीआईएस से प्रदेश में औद्योगिक विकास को नया आयाम मिलेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। निवेशकों को बेहतर सुविधाएं और सुगम प्रक्रियाओं को लागू करने के लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे। हम सब भोपाल को विश्व पटल पर एक आईडियल इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बनाने के लिए मिलकर प्रयास कर रहे हैं। जीआईएस भोपाल के लिए एक सौगात बनने जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *