Chhattisgarh, State

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के फार्म हाउस पर दुर्ग पुलिस और आबकारी विभाग ने मारा छामापार, 500 पेटी शराब जप्त

दुर्ग

दुर्ग पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के फार्म हाउस में पांच सौ पेटी शराब जब्त किया है. नगरीय निकाय चुनाव में बांटने के लिए शराब को जमा किया गया था.

जानकारी के अनुसार, पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फुंडा स्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के फार्म हाउस बड़ी मात्रा में शराब रखे होने की जानकारी मिली थी. पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रात को छामापार कार्रवाई कर शराब को जब्त किया है. मौके पर अभी भी तीन थानों के प्रभारी और एडिशनल एसपी मौजूद बताए गए हैं.

जानकारी के अनुसार, एमपी निर्मित शराब को आयशर माजदा गाड़ी में लोड पाटन लाया गया था. पुलिस और आबकारी की टीम ने ड्राइवर आजम खान सहित 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनमें मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला के ग्राम ओझर निवासी सन्तोष मानकर, कुम्हारी निवासी सन्दीप सोनी, आकाश अग्रवाल, हेमंत राय यादव और जजंगिरी निवासी तुलेश साहू शामिल हैं.

टमाटर की फसलों के बीच छिपाने की थी योजना
पैकिंग फोम के बीच में छिपाकर मध्य प्रदेश में बने शराब को छत्तीसगढ़ लाया गया था, जिसे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के फार्म हाउस में लगे टमाटर की फसलों के बीच छिपाने की तैयारी की गई थी, लेकिन पुलिस ने शराब लाए जाने की भनक मिलते ही दबिश दी, और पांच सौ पेटी शराब जब्त की. मामले में पुलिस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के साथ उनके पिता भीखम वर्मा से भी पूछताछ करने की तैयारी में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *