Punjab & Haryana, State

हरियाणा में निकाय चुनाव को बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को ईसी ने किया खारिज

चंडीगढ़
चुनाव आयोग ने हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव को बैलेट पेपर से कराने की कांग्रेस की मांग को खारिज कर दिया है। चुनाव आयोग के इस निर्णय पर हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक अशोक अरोड़ा की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि भले ही चुनाव आयोग ने हमारी मांग को खारिज कर दिया है, लेकिन पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर रखी है।

हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा, "पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की गई थी। हमने मांग की थी कि ईवीएम को लेकर देशभर में एक प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में हारने के बाद कांग्रेस पार्टी के हारे हुए 18 उम्मीदवारों ने जीते हुए प्रत्याशियों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में ईवीएम को लेकर भी एक याचिका दायर की है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में भी पार्टी की तरफ से एक याचिका दायर है। एक्ट में प्रावधान भी है कि चुनाव आयोग वोटिंग को बैलेट पेपर या ईवीएम से करा सकता है। मगर चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव बैलेट से कराने की हमारी मांग को खारिज कर दिया है।"

हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल विज को भाजपा द्वारा कारण बताओ नोटिस भेजे जाने पर अशोक अरोड़ा ने कहा, "ये उनका (भाजपा) अंदरूनी मामला है, लेकिन जितना मुझे इस मामले के बारे में पता चला है, मैं इसे अनुशासनहीनता नहीं मानता हूं। उन्होंने (अनिल विज) ने अपनी पार्टी के अध्यक्ष को सिर्फ सलाह दी थी, वो इसके खिलाफ नहीं थे।" हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करके बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग की थी। हालांकि, चुनाव आयोग ने स्पष्ट कहा है कि हरियाणा में निकाय चुनाव ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *