State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मतदाता पुनरीक्षण का काम चुनाव आयोग ने किया संपन्न, फाइनल सूची जारी

मतदाता पुनरीक्षण का काम चुनाव आयोग ने किया संपन्न, फाइनल सूची जारी

TIL Desk लखनऊ:👉 लोकसभा चुनाव 2024 की निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी हुई l मतदाता पुनरीक्षण का काम आयोग ने संपन्न किया, फाइनल सूची जारी l मतदेय स्थलों के सम्भाजन के उपरान्त वर्तमान समय मे प्रदेश में कुल 1,62,012 मतदेय स्थल हैं l

प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 15,03,39,879 थी, जो दिनाँक 23.01.2024 को अन्तिम रूप से प्रकाशित नामावली में मतदाताओं की संख्या 15,29,24,062 हो गयी है अर्थात् कुल 57,03,304 मतदाता सम्मिलित हुए और कुल 31,19,121 मतदाता विलोपित हुए। इस प्रकार मतदाता सूची में शुद्ध कुल वृद्धि 25,84,183 हुई।

इस पुनरीक्षण के दौरान कुल 57,03,304 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। इसमें 25,77,967 पुरूष, 31,24,901 महिला एवं 436 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।

मतदाता सूची में आलेख्य प्रकाशन के समय जेण्डर रेशियो 867 था, जो अंतिम प्रकाशित नामावली में 878 हो गया अर्थात् जेण्डर रेशियों में 11 अंकों की वृद्धि हुई है।

18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के कुल 15.57 लाख नाम जोड़े गए जो कुल जोड़े गए नामों का 27.29% है। निर्वाचक नामावली में वर्तमान में 18-19 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 20.41 लाख है।

मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के संदर्भ में इस पुनरीक्षण अवधि में कुल 31.19 लाख मतदाताओं के नाम विभिन्न श्रेणियों के विलोपित किये गये हैं। जिसमें से आयोग के निर्देशन में विलोपन संबंधी कार्यवाहियों के परिणामस्वरूप 10.50 लाख मृतक श्रेणी, 14.14 लाख शिफ्टेड श्रेणी तथा 6.21 लाख रिपीटेड श्रेणी में विलोपित किए गए।

मतदाता सूची में विद्यमान विभिन्न श्रेणी की त्रुटियों में 7.19 लाख संशोधन संबंधी कार्यवाही की गई। पूर्व में चिन्हित मतदाताओं को जोड़ते हुए वर्तमान में ईआरओ नेट पर कुल 10.50 लाख दिव्यांग मतदाता चिन्हित हैं।

अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची समस्त मतदेय स्थलों पर एक सप्ताह तक जन-सामान्य के लिए प्रदर्शित की जाएगी। उक्त के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी मतदाता सूची उपलब्ध होगी जिसके माध्यम से मतदाता अपना नाम देख सकते हैं तथा टोल फ्री नं0 1950 पर फोन करके तथा वोटर हेल्प लाइन एप (VHA) के माध्यम से भी अपने नाम की जानकारी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *