Punjab & Haryana, State

यूट्यूब से पढ़ाई कर फरीदाबाद के कनिष्क ने पास की UPSC की परीक्षा, 279वां रैंक किया हासिल

फरीदाबाद
यूपीएससी की परीक्षा में 279वां रैंक लेकर फरीदाबाद के सेक्टर-28 के रहने वाले कनिष्क अग्रवाल ने न केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे फरीदाबाद जिले का नाम रोशन किया है। उनके इस रिजल्ट के आने के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। रिजल्ट के आने के बाद  कनिष्क और उनके माता-पिता को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

बता दें कि कनिष्क की एक छोटी बहन है, जो एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। पिता पेशे से इंजीनियर है और मां गृहणी है। मां-बाप अपने बेटे की इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं। कनिष्क के माता-पिता ने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही पढ़ने में काफी होशियार था। उसकी इसी मेहनत और लगन को देखते हुए उन्हें विश्वास था कि उनका बेटा एक दिन जरूर कामयाब होगा और आज उनके बेटे की मेहनत रंग लाई। उनके बेटे ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है। कनिष्क का कहना है कि उन्हें जो भी पद मिलेगा वह अपने पद का सदुपयोग करेंगे।

यूट्यूब और नेट से बहुत कुछ सीखा
कनिष्क ने बताया कि उनके पिता इंजीनियर है, जिसके चलते उनका ट्रांसफर होता रहता था। शुरुआती पढ़ाई उन्होंने गुजरात से की। उसके बाद उन्होंने देश के कई अलग-अलग राज्यों से अपनी पढ़ाई पूरी की। आईआईटी क्लियर करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की। इसको लेकर वह सुबह उठने के बाद अपनी पढ़ाई पर ध्यान देते थे और रात 10:00 बजे तक वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सोते थे। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से हालांकि यूट्यूब और नेट से उन्होंने काफी कुछ सीखा। यदि कोई यूट्यूब और इंटरनेट का सदुपयोग करें तो उससे काफी कुछ सीखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *