भोपाल
पूरे भारत में तालों के नाम से मषहूर भोपाल जिसे तालों में ताल भोपाल के नाम से भी जाना जाता है अब उसमें अंताक्षरी का रंग लेकर आ रहे है फिल्म एक्टर अन्नु कपूर और कुमार जो कि भोपाल स्थित रविंद्र भवन में 14 फरवरी को रंग अंताक्षरी का रंग बिखेरने के लिए आ रहे है जिसका गवाह बनेगा पूरा भोपाल इस लाइव अंताक्षरी प्रतियोगिता की मेजबानी करेंगे दिग्गज कलाकार अन्नु कपूर और जाने-माने गीतकार, उद्यमी और आईआईटी के पूर्व छात्र कुमार। जहां शहर के प्रतिभाशाली लोग आकर्षक पुरस्कारों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। ऑडिशन और पुरस्कार प्रतियोगिता के ऑडिशन 12 और 13 फरवरी 2025 को भोपाल में आयोजित किए जाएंगे। चयनित प्रतिभागी 14 फरवरी को मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। स्टूडियों रिफ्यूल मोबाइल एप्लीकेषन ऐप पर अब अंताक्षरी विद डाॅ. अन्नु कपूर के सभी टिकिट्स उपलब्ध होंगे क्यूआर कोड के माध्यम से सभी सर्दष अंताक्षरी के टिकिट्स बुक कर सकते है। लाइव अंताक्षरी के विजेताओं को निम्नलिखित पुरस्कार दिए जाएंगे.
भोपाल में एक नई परंपरा की शुरुआत का यह पहला आयोजन सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि भोपाल में एक नई परंपरा की शुरुआत है। कुमार, जिन्होंने हाल ही में पद्मश्री सुरेश वाडकर के साथ हिट रेडियो शो ‘ऐ जिदगी गले लगा ले’ लॉन्च किया है, इस कार्यक्रम के जरिए मनोरंजन और संस्कृति को एक साथ जोड़ने का अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत कर रहे हैं। उनके चल रहे रेडियो कॉलम ‘रेडियो कॉलम बाय कुमार’ ने पहले ही भारत के लोगों का दिल जीत लिया है, और यह अंताक्षरी कार्यक्रम संगीत के माध्यम से सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में एक और कदम है।ं प्रतिभागियों के साथ-साथ दर्शकों को भी लकी ड्रॉ में पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। कुमार एक सफल व्यवसायी और आईआईटी के पूर्व छात्र, जितने अपने व्यवसाय में सफल हैं, उतने ही संस्कृति के प्रति भी समर्पित हैं। उनका संगीत और संस्कार के प्रति जुनून उन्हें ऐसे आयोजन करने के लिए प्रेरित करता है, जो लोगों के दिलों से जुड़ते हैं । इस आयोजन के बारे में बात करते हुए कुमार ने कहा, भोपाल एक ऐसा शहर है जो अपनी सांस्कृतिक धरोहर में गहराई से जुड़ा हुआ है। इस लाइव अंताक्षरी के माध्यम से, हम संगीत और परंपरा की खुशी को फिर से जीवित करना चाहते हैं और शहर की प्रतिभा को आगे बड़ाना चाहते हैं।
फिल्म एक्टर अन्नु कपूर और कुमार भोपाल में करेंगे लाइव अंताक्षरी की मेजबानी
![](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2025/02/11A_20.jpg)