पटना
राजधानी पटना के कॉलेज में उस समय अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। जब अचानक बीएन कॉलेज के टीचर क्लब से आग लग गया। समय रहते कर्मियों के द्वारा आग पर काबू पाया गया नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना पिरबोहर थाना अंतर्गत अशोक राजपथ स्थित बीएन कॉलेज की है। जहां बीएन कॉलेज स्थित शिक्षक क्लब में शॉर्ट सर्किट के कारण ऑटोमेटिक प्यूरीफायर मशीन के बोर्ड में आग लग गई। उसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।
बताया जा रहा है कि टीचर क्लब में शिक्षक लोगों का मीटिंग होता है। लेकिन आज मीटिंग ऊपर में रखी गई थी। आग अचानक ऑटोमेटिक प्यूरीफायर मशीन के बोर्ड में लगी और धुंआ निकलने लगा। बीएन कॉलेज के कर्मियों के द्वारा अग्निशमन विभाग के आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया है।
वहीं, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन बड़ी और दो छोटी गाड़ियां पहुंच गई। इस आग लगी की घटना में कमरे में रखे प्यूरीफायर का मशीन जलकर राख हो गया है। वहीं, वहां लगे टीवी को भी आग ने आगोश में ले लिया है।
इस घटना में अन्य किसी चीजों का कोई नुकसान नहीं पहुंचा। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार नट ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण अगलगी की घटना घटी है। मौके पर तीन दमकल की बड़ी गाड़ियां के साथ दो छोटी गाड़ी पहुंची और आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया। किसी भी तरीके का ज्यादा कुछ नुकसान नहीं हुआ है। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।