अमृतसर
श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज के नेतृत्व में आज पांच सिंह साहिबानों की एकत्रता हुई। इस दौरान विभिन्न सिख मामलों पर चर्चा की गई तथा पांचों सिंह साहिबानों द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसे देखते हुए सिंह साहिबानों ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हरविंदर सिंह सरना को भी धार्मिक सजा सुनाई। हरविंदर सिंह सरना श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश हुए और अपने बयान के लिए माफी मांगी।
इस दौरान हरविंदर सिंह सरना को धार्मिक सजा लगाई गई। उन्हें 11 दिनों तक प्रतिदिन 2 जपजी साहिब और 2 चौपाई साहिब का पाठ करने का आदेश दिया गया। इसके साथ ही गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब में 501 रुपये की देग करवाने के भी आदेश दिए गए।